22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वेतनमान के लिए आंदोलन पर मजदूर

कोल फील्ड मजदूर यूनियन के बैनर तले तीन घंटे तक दिया धरना गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत आउटसोर्सिग कंपनी मां प्यारी इंटरप्राइजेज के कर्मी व मजदूर मंगलवार को नये वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गये हैं. इस दौरान कर्मी व मजदूर आउटसोर्सिग कंपनी के कार्यालय के समक्ष कोल फिल्ड मजदूर यूनियन […]

कोल फील्ड मजदूर यूनियन के बैनर तले तीन घंटे तक दिया धरना
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत आउटसोर्सिग कंपनी मां प्यारी इंटरप्राइजेज के कर्मी व मजदूर मंगलवार को नये वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गये हैं.
इस दौरान कर्मी व मजदूर आउटसोर्सिग कंपनी के कार्यालय के समक्ष कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर जाने की घोषणा करते हुए धरना पर बैठ गये. मंगलवार की सुबह आठ बजे से लगभग ग्यारह बजे तक मजदूर धरना पर बैठे रहे. धरना पर बैठने से मंगलवार को उत्पादन प्रभावित रहा. मांगों के समर्थन में कर्मियों व मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के सचिव शिवाजी सिंह ने कहा कि पिछले दिनों मां प्यारी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनोज सिंह व यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी, जिसमें कर्मियों को नया वेतनमान देने पर सहमति बनी थी. लेकिन इस पर कंपनी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. कंपनी के टालमटोल रवैये के खिलाफ ही कर्मी हड़ताल पर जाने का निर्णय लेते हुए धरना पर बैठ गये हैं. श्री सिंह ने कहा कि कर्मियों के अधिकार के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी.
अगर उक्त मांग के आलोक में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि आउटसोर्सिग कंपनी के मजदूर कड़ी मेहनत कर कोयला का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन इनका समुचित हक नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि जब तक नया वेतनमान लागू नहीं किया जाता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यूनियन नेता उमेश राणा, अशोक दास व मनोज शर्मा ने भी आउटसोर्सिग कंपनी की आलोचना की.
मौके पर यूनियन के अशोक मंडल, मृत्युंजय सिंह, सहेंद्र साव, मो. इम्तियाज, महबूब, वकील राय, दुखी दास, बालेश्वर, बबलू, राजेश वर्मा, उपेंद्र, अजरुन यादव, दीपक सिंह, बासुदेव दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें