Advertisement
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
गिरिडीह : सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सांसद मद से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुशंसा की है. इस बाबत उन्होंने उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है. इस संबंध में सांसद श्री पांडेय ने कहा कि विकास योजना मद से गिरिडीह जिला अंतर्गत गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक वर्ष […]
गिरिडीह : सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सांसद मद से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुशंसा की है. इस बाबत उन्होंने उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है. इस संबंध में सांसद श्री पांडेय ने कहा कि विकास योजना मद से गिरिडीह जिला अंतर्गत गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक वर्ष के बजटीय प्रावधान के अनुरूप सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 13 लाख 97 हजार रुपये की अनुशंसा की गयी है.
अनुशंसित राशि को योजना मद में विमुक्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाये. बताया कि बड़ा चौक, पद्म चौक, कालीबाड़ी चौक, नटराज टावर चौक, बरवाडीह चौक, समाहरणालय-कोर्ट, बरगंडा चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. बता दें कि सांसद श्री पांडेय ने पूर्व में इस बात की घोषणा की थी कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement