Advertisement
उचक्कों ने उड़ाये 25 हजार रुपये
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के बस पड़ाव इसरी डुमरी के समीप एक होटल से बुधवार को एक व्यक्ति का 25 हजार रुपया चोरी हो गया.उक्त व्यक्ति नाश्ता करने होटल गया था. पीड़ित व्यक्ति ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर चोरी की शिकायत की है. हालांकि निमियाघाट थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. […]
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के बस पड़ाव इसरी डुमरी के समीप एक होटल से बुधवार को एक व्यक्ति का 25 हजार रुपया चोरी हो गया.उक्त व्यक्ति नाश्ता करने होटल गया था. पीड़ित व्यक्ति ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर चोरी की शिकायत की है. हालांकि निमियाघाट थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
डुमरी थाना क्षेत्र के छोटकी बेरगी निवासी मो. रियाज ने आज अपराह्न् करीब दो बजे बस पड़ाव के समीप इलाहाबाद बैंक सुईयाडीह शाखा से 25 हजार रुपये निकाले थे. रुपये एक हैंड बैग में रख कर वह बस पड़ाव के समीप होटल में नाश्ता करने गया.
जब वह बाहर आने लगा तो देखा कि उसके कपड़े में पीछे बेसन लगा है. वह होटल के वाश बेसिन के पास बेंच पर बैग रख कर कपड़ा साफ करने लगा. तभी किसी ने उसका बैग गायब कर दिया.
मो. रियाज ने होटल मालिक को इसकी जानकारी दी, लेकिन उसका बैग नहीं मिल सका. इसके बाद उसने निमियाघाट थाना में लिखित शिकायत की. मो. रियाज ने बताया कि जब वह आवेदन लेकर थाना पहुंचा तो उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया.
वहीं निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा ने कहा कि ऐसे किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. पीड़ित द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement