गावां : गावां प्रखंड के बिरनी पंचायत अंतर्गत सलैयाटांड़ में मलेरिया ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सलैयाटांड़ में दस वर्षीय प्रवीण मुशहर व 8 वर्षीय सोनू मुशहर की मौत मलेरिया की चपेट में आने से हो गयी.
वहीं बबलू मुशहर, दुखन मुशहर, सोनिया कुमारी, सुषमा देवी, मसोमात राजकुमारी, मालती देवी, भतनी देवी, मलेरिया से पीड़ित बताये जाते हैं. सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील बड़ाईक ने प्रभावित गांवों में चिकित्सकों को भेजा और पीड़ितों के खून की जांच की. प्रभारी ने बताया कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को गावां अस्पताल लाकर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.इधर, मलेरिया की सूचना पाकर माले नेता राजकुमार यादव सलैयाटांड़ पहुंचे और लोगों का हालचाल लिया.