Advertisement
डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कर वह भड़क उठे. उन्होंने सिविल सजर्न समेत कई चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधक सुदीप चंद्रा पर नाराजगी जतायी. सिविल सजर्न को सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी. ऑपरेशन थियेटर […]
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कर वह भड़क उठे. उन्होंने सिविल सजर्न समेत कई चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधक सुदीप चंद्रा पर नाराजगी जतायी.
सिविल सजर्न को सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी. ऑपरेशन थियेटर की स्थिति जजर्र देख डीसी लाल हो गये. उन्होंने आरइओ को स्टीमेट बना कर ऑपरेशन थियेटर को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही सीएस को दो दिनों के अंदर सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाया कि कई चिकित्सक बायोमीट्रिक सिस्टम में हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. इस पर डीसी ने सिविल सजर्न को कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों की कार्यशैली में सुधार लायें. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. कहा कि चिकित्सक किस दिन किस मरीज के स्वास्थ्य की जांच करेगा, वह मरीज के चिट्ठा में लिखा रहना चाहिए.
अविलंब लिफ्ट चालू करने का दिया निर्देश
डीसी ने सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण कराने व लिफ्ट को अविलंब चालू कराने का भी निर्देश दिया. सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
डीसी ने एक-एक चिकित्सकों के चैंबर का निरीक्षण किया और कहा कि ऑपरेशन थियेटर में कोई चिकित्सक माह में कई बार व एक या दो बार जाते हैं, इसकी भी जांच करायी जायेगी. डीसी ने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली दवा की ऑनलाइन इंट्री होनी चाहिए. इधर डीसी के निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गयी. फटाफट चिकित्सकों के बोर्ड चेंबर में लगने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement