22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामजदों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

गिरिडीह : भाकपा माले नेता अरुण पांडेय की हत्या में शामिल अन्य नामजद आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस ने तेज कर दिया है. पुलिस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है. साथ ही नामजद आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है. कांड के उद्भेदन को लेकर […]

गिरिडीह : भाकपा माले नेता अरुण पांडेय की हत्या में शामिल अन्य नामजद आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस ने तेज कर दिया है. पुलिस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है. साथ ही नामजद आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है.
कांड के उद्भेदन को लेकर जेल भेजे गये बुधन मरांडी को पुलिस ने दो दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की. बताया जाता है कि बुधन ने पुलिस को कांड से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है. बुधन से मिली जानकारी के आधार पर भी एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गयी है.
बता दें कि गत पांच जुलाई को माले नेता अरुण पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर 13 जुलाई को माले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर गिरिडीह बंद भी कराया था. इस संबंध में एसडीपीओ श्री मेहता ने बताया कि अरुण पांडेय की हत्या में शामिल आरोपितों की खोज में पुलिस जुटी हुई है.
गिरफ्तार कर जेल भेजे गये बुधन मरांडी को दो दिन तक रिमांड में लेकर पूछताछ भी की गयी है. मामले में भीम मरांडी नामक व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आयी है. भीम की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें