Advertisement
सप्ताह में हजार दावा निष्पादित करें
डीसी ने की वनाधिकार अधिनियम की समीक्षा, कहा डीएफओ पश्चिमी को लगायी फटकार गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को सभाकक्ष में बैठक कर वनाधिकार अधिनियम से संबंधित लंबित दावों की समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर 1033 दावों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. डीसी ने अंचलाधिकारी को स्थलीय […]
डीसी ने की वनाधिकार अधिनियम की समीक्षा, कहा
डीएफओ पश्चिमी को लगायी फटकार
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को सभाकक्ष में बैठक कर वनाधिकार अधिनियम से संबंधित लंबित दावों की समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर 1033 दावों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. डीसी ने अंचलाधिकारी को स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने सभी डीएफओ को स्पष्ट प्रतिवेदन लेकर अगली बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इसमें अनुपस्थित रहने पर वेतन रोक देने की चेतावनी दी.
डीसी ने कहा कि एक सप्ताह के बाद पुन: वनाधिकार मामले की समीक्षा की जायेगी. वहीं आज की बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएफओ पश्चिमी जेपी केशरी को फटकार लगायी. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, बगोदर-सरिया एसडीओ गोरांग महतो, डुमरी एसडीओ ज्ञान प्रकाश मिंज भी मौजूद थे.
महत्वपूर्ण पत्रों की हुई समीक्षा
डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण पत्रों की समीक्षा करते हुए उनके निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा भेजे गये पत्र को गंभीरता से लें और इसका अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें.
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सह विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी पीके ठाकुर, डीएसइ महमूद आलम, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
गिरिडीह : विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बायोमीट्रिक व मानव संपदा पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डीडीसी विरेंद्र भूषण, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, डीआइओ शिवचरण बनर्जी,
एलआरडीसी शंकर प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, डीएसइ महमूद आलम, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सूर्या सरकार मौजूद थे. ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने सभी डीडीओ को बायोमिट्रिक व मानव संपदा पोर्टल की जानकारी दी.
उन्होंने बायोमिट्रिक सिस्टम में रजिस्ट्रेशन करने, गलती को सुधारने के तरीके, एमआइएस व टर्मिनल रिपोर्ट की जानकारी दी. मानव संपदा पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी देना है. कहा गया कि बायोमिट्रिक में हर हालत में अपना हस्ताक्षर दिखायें, अन्यथा वेतन बंद कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement