गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने सड़क लूट का प्रयास करते 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी के पास से तीन लोडेड देशी कट्टा और .315 बोर के दस जिंदा कारतूस बरामद किये गये है. पकड़े गये अपराधियों में सात बिहार काव एक बंगाल का रहने वाला है.
इनके खिलाफ कांड संख्या 452/13 भादवि की धारा 399, 402 एवं 25(1-बी)ए26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. मंगलवार की रात थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को सूचना मिली कि गिरिडीह–डुमरी रोड में जोड़ापहाड़ी के पास कुछ अपराधी सड़क लूट की योजना के साथ जुटे हुए हैं.
इसी सूचना पर थाना प्रभारी श्री सिन्हा, एएसआइ सुनील कुमार सिंह दल–बल के साथ पहुंचे. सड़क पर अपराधियों द्वारा पत्थर लगाया जा रहा था. पुलिस ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया. इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ी एक मार्शल जीप (बीआर9सी/1277) को जब्त कर लिया गया. इस जीप में भी चार अपराधी मिले.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद किया गया. पकड़े गये अपराधियों में लखीसराय थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी पवन कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के लालदियारा निवासी बबलू सिंह, पिपरिया थाना अंतर्गत गादीटोला निवासी नवीन कुमार, जमुई के कड़वा निवासी मो इमरान, कल्याणपुर निवासी रौशन कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी मो फरमान, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कइमार निवासी अजय राम तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी मो कलीम शामिल हैं.
एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि इन अपराधियों का लोकल लाइजनर कौन है.
साला–बहनोइ भी है शामिल
पकड़ा गया अपराधी मो इमरान व मो कलीम साला–बहनोइ है.दोनों बंगाल के रहनेवाले हैं. गिरिडीह पुलिस बंगाल व बिहार के लखीसराय तथा जमुई पुलिस से संपर्क स्थापित कर रही है.