गिरिडीह : उत्पाद विभाग ने गांधी जयंती के दिन विशेष अभियान चला कर अवैध देशी शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि अभियान के तहत सिहोडीह के लूटन दास की दुकान एवं गांधी चौक स्थित महेंद्र साव की दुकान में छापामारी की गयी.
यहां से 20 लीटर अवैध महुआ शराब व 100 पाउच देशी शराब बरामद किया गया. दोनों स्थानों से महेंद्र साव, लूटन दास, मदन ठाकुर, अशोक, शिव कुमार वर्मा, बाबूचंद यादव, गणोश, मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये लोगों में महेंद्र व लूटन शराब माफिया है, जबकि अन्य छह शराब पीने वाले हैं. इस अभियान में रंजन कुमार के अलावा महेंद्र प्रसाद समेत कई उत्पाद कर्मी व गृह रक्षा वाहिनी के जवान मौजूद थे.