Advertisement
सभी आंगनबाड़ी में पीडीएस से मिलेगा चावल : लुइस
गिरिडीह : राज्य की समाज कल्याण मंत्री प्रो लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस चुनाव में पार्टी की ओर से कहीं कोई जिच नहीं है. श्रीमती मरांडी बरही से दुमका जाने के क्रम में रविवार को नया परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रही […]
गिरिडीह : राज्य की समाज कल्याण मंत्री प्रो लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस चुनाव में पार्टी की ओर से कहीं कोई जिच नहीं है.
श्रीमती मरांडी बरही से दुमका जाने के क्रम में रविवार को नया परिसदन भवन में पत्रकारों से बात कर रही थीं. कहा कि राज्य सरकार एक जुलाई से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीडीएस के माध्यम से चावल उपलब्ध करायेगी, ताकि बच्चों को गरम भोजन मिल सके. समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि पीडीएस के माध्यम से प्रति किलो एक रुपये चावल उपलब्ध कराया जायेगा. कहा कि सरकार बजट के बाद विभाग में नया कार्यक्रम लागू करेगी. फिलहाल कुपोषण दूर करने के लिए सरकार अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में रेडी टू ईट नामक पैकेट दे रही है. डिजिटल इंडिया वीक पर सरकार गंभीर है.
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. कहा कि पूर्व की सरकारों में छात्रवृति की राशि जनवरी-फरवरी माह में दी जाती थी और राशि पीएफ खाता में जाकर डंप हो जाती थी, लेकिन इस सरकार ने कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करा दी है. अब राशि के पूर्ण खर्च होने की संभावना है और यह सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. वनाधिकार पट्टा पर चर्चा करते हुए समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने 25976 लक्ष्य के विरुद्ध 22913 लोगों को वनाधिकार का पट्टा दे दिया है.
सरकार की मंशा यह है कि लोगों को वनाधिकार पट्टा के माध्यम से जमीन का मालिकाना हक मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे राज्य में 224 बाल विकास परियोजना संचालित हो रही है. निकट भविष्य में सरकार बाल विकास परियोजना को संसाधनों से लैस करेगी और सीडीपीओ को वाहन भी मुहैया करायेगी. मौके पर डीआरडीए के निदेशक अवध नारायण प्रसाद व जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement