गिरिडीह : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज स्थित आदिवासी छात्रावास पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रावास की स्थिति एवं विकास से संबंधित जानकारी हासिल की. आदिवासी छात्रावास पहुंचने पर श्री मरांडी का यहां पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया.
इसके बाद श्री मरांडी ने वहां मौजूद छात्रों से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की. छात्रों ने बताया कि छात्रावास का भवन जजर्र है. भोजनालय की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है. मूलभूत सुविधाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. छात्रों ने श्री मरांडी से समस्याओं के समाधान कराने की मांग की. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि आदिवासी छात्रावास को मॉडल छात्रावास बनाया जायेगा.
इसके लिए वह पुरजोर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा यहां से गहरा लगाव रहा है. मेरी कोशिश रहेगी कि इस छात्रावास का जल्द सौंदर्यीकरण कराया जाय. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को दूर किया जायेगा.
श्री मरांडी ने समस्या के आलोक में कल्याण पदाधिकारी से वार्ता की और तमाम समस्याओं को दूर करने की बात कही. मौके पर सांसद प्रतिनिधि नुनूलाल मरांडी, जेवीएम के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, झावियुमो के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, महेश राम, नारायण हांसदा, साहिल जॉन हांसदा आदि उपस्थित थे.