Advertisement
किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देने की साजिश
पपरवाटांड़ में माले की जीबी बैठक, धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा गिरिडीह : बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर मंगलवार को भाकपा माले की जीबी बैठक पपरवाटांड़ पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने की. बैठक में गांडेय विस क्षेत्र के 15 पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. […]
पपरवाटांड़ में माले की जीबी बैठक, धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा
गिरिडीह : बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर मंगलवार को भाकपा माले की जीबी बैठक पपरवाटांड़ पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने की. बैठक में गांडेय विस क्षेत्र के 15 पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि धनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को ठगा है.
अब उनकी असलियत सामने आने लगी है. किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने के लिए वर्तमान सरकार आमादा है. गरीबों का नाम बीपीएल में जुड़े इसके लिए कोई अध्यादेश तो दूर किसी तरह की पहल भी नहीं की जा रही है. हमें जनता के सवालों को लेकर बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने को लेकर विशेष जन अभियान 30 जून तक चलाया जायेगा. साथ ही 30 को ही गिरिडीह जिला मुख्यालय में जनता के सवालों पर गोलबंदी और प्रदर्शन किया जायेगा. जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि देश तथा राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार जनता के लिए नासूर बन चुकी है. मेहनतकशों के सारे अधिकार एक-एक करके छीने जा रहे हैं. बैठक के दौरान इस दौरान एक कमेटी भी गठित की गयी. कमेटी के सदस्यों ने सभी 15 पंचायतों में पार्टी सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया.
इन्होंने भी रखे विचार : बैठक को एआइपीएफ के राजेश सिन्हा, देवेंद्र पांडेय, कमलचंद साहू, शमसुल होदा, ठाकुर मंडल, वजीर दास, संजय यादव, पुनीत विश्वकर्मा, लालजीत दास, पप्पू खान आदि ने भी संबोधित किया.
कई लोग हुए पार्टी में शामिल : इस दौरान विधायक राजकुमार यादव तथा राजेश यादव के समक्ष दर्जनों लोगों ने माले में शामिल होने की घोषणा की. माले में शामिल होने वालों में मुमताज अंसारी, मंसूर अंसारी, मो. सलीम, मो. क्यूम, मो. मुश्तकीम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement