22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी गाड़ी पलटने से बच्चे की मौत, 24 घायल

बिरनी : सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर माखमरगो के पास शुक्रवार सुबह 9.30 बजे सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं 24 लोग घायल हो गये. सरिया थाना क्षेत्र के परसिया से एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी समारोह में भाग लेने झारखंड धाम जा रहे थे. […]

बिरनी : सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर माखमरगो के पास शुक्रवार सुबह 9.30 बजे सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं 24 लोग घायल हो गये. सरिया थाना क्षेत्र के परसिया से एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी समारोह में भाग लेने झारखंड धाम जा रहे थे. माखमरगो के पास पीछे का चक्का ब्लास्ट करने से गाड़ी पलट गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी यात्रियों से भरी हुई थी. ऊपर-नीचे 30 से अधिक लोग बैठे हुए थे. अधिक लोड होने के कारण ही टायर ब्लास्ट हुआ.
ये हैं घायल : बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह निवासी शशिकांत कुमार, सहदेव तुरी, मंजु देवी, शंकर तुरी, बबली कुमारी, रूबी देवी, खुशबू कुमारी, सविता देवी तथा सरिया थाना क्षेत्र के परसिया निवासी फुलमंति देवी, कंचन देवी, प्रदीप तुरी, संतोष तुरी, करण कुमार, कौशल्या देवी, कलवा देवी, दुलारी देवी, पिंटू कुमार, निर्मला देवी, धर्मेद्र तुरी, काजल कुमारी समेत कई शामिल हैं. घायलों को इलाज बिरनी पीएचसी में चल रहा है
नौ लोग रिम्स रेफर
प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर, रांची ले जाने के क्रम में पिंटू कुमार की मौत रास्ते में ही हो गयी. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि संबंधित गाड़ी व मालिक पर मामला दर्ज किया जायेगा.
ग्रामीणों और पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोग जमा हो गये. बिरनी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठा कर इलाज के लिए बिरनी पीएचसी पहुंचाया. सिमराढाब के मुखिया रामू बैठा, पंसस दिलीप दास, लक्ष्मण दास आदि ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें