Advertisement
अनुबंधित कर्मचारियों को एकजुट करेगा महासंघ
अनुबंधित कर्मचारी महासंघ की बैठक में हक के लिए आंदोलन का लिया निर्णय बगोदर : अनुबंधित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को उच्च विद्यालय बगोदर के सभागार में हुई. अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की़ संचालन अरुण कुमार, संयुक्त सचिव रोजगार सेवक संघ ने किया़ बैठक में विभिन्न विभागों में अनुबंध […]
अनुबंधित कर्मचारी महासंघ की बैठक में हक के लिए आंदोलन का लिया निर्णय
बगोदर : अनुबंधित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को उच्च विद्यालय बगोदर के सभागार में हुई. अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की़ संचालन अरुण कुमार, संयुक्त सचिव रोजगार सेवक संघ ने किया़ बैठक में विभिन्न विभागों में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को एकजुट कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गयी.
निर्णय लिया कि राज्य में आये दिन अनुबंधित कर्मचारियों को विभागीय शोषण का शिकार होने से बचाने के लिए महासंघ बनाया जाय़े इस संघ के बैनर तले पारा शिक्षक आंगनबाडी सेविका-सहायिका, मनरेगा के रोजगार सेवक, बीआरसी, सीआरसी, सहिया, जल सहिया, साक्षरता प्रेरक, रसोइया , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के साथ ही सभी विभागों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन कर सकें.
योजना को कार्य रूप देने के लिए 14 जून को जिला मुख्यालय में बैठक करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो, कौलेश्वर प्रसाद, टिंकू गोप, पुष्पा कुमारी, फाल्गुनी पंडित, अजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार, रंजीत टाइगर, गजेंद्र प्रसाद, राजू रजक, शबनम आरा, भुनेश्वरी चौधरी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement