मधुबन : पारसनाथ पर्वत पर स्थित जल मंदिर में शांतिनाथ भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी हो गयी है. मूर्ति 10 इंच की है और 26 मई को ही चोरी हुई है. अभी तक मंदिर के प्रबंधन खुद ही प्रतिमा की खोज कर रहा था.
शुक्र वार की रात को इस मामले की सूचना मधुबन ओपी को दी गयी है. अभी तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. मामले पर प्रंबधन कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहा है. पुलिस का कहना है कि प्रतिमा चोरी की सूचना मिली है. जांच शुरू कर दी गयी है.