Advertisement
पांच बालू घाटों की नीलामी
सरकार को 1.31 करोड़ रुपये राजस्व में मिले शेष नौ बालू घाटों की नीलामी 15 को गिरिडीह : सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को समाहरणालय में पांच बालू घाटों की नीलामी 1.31 करोड़ रुपये में हुई. डीसी उमाशंकर सिंह की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया से संबंधित निविदा के कागजात की जांच हुई और फिर बारी-बारी […]
सरकार को 1.31 करोड़ रुपये राजस्व में मिले
शेष नौ बालू घाटों की नीलामी 15 को
गिरिडीह : सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को समाहरणालय में पांच बालू घाटों की नीलामी 1.31 करोड़ रुपये में हुई. डीसी उमाशंकर सिंह की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया से संबंधित निविदा के कागजात की जांच हुई और फिर बारी-बारी से निविदाकर्ताओं को बुलाया गया.
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुम्हरलालो का बराकर नदी बालू घाट, डुमरी प्रखंड अंतर्गत ठाकुरचक स्थित विराजपुर नदी बालू घाट, घुज्जाडीह स्थित कुलगो नदी बालू घाट, डुमरी प्रखंड के ही कुलगो स्थित लोहेडीह नदी का बालू घाट और जमुआ प्रखंड अंतर्गत कुरहोबिंदो स्थित बेलाघाट के बालू घाट की नीलामी की गयी.
ऊंची बोली लगाने वालों को घाट देने पर सहमति जतायी गयी. डीएमओ उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को पांच बालू घाटों की नीलामी हुई है. इसमें सरकार को 1.31 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. शेष 9 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया 15 मई को की जायेगी. मौके पर एसपी कुलदीप द्विवेदी, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement