Advertisement
पानी के लिए गोलबंद हुए ग्रामीण
बालोडिंगा में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने की मांग ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी गिरिडीह : महेशलुंडी मुखिया सुनीता देवी ने सदर प्रखंड के बालोडिंगा में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को जल्द शुरू करने की मांग की है. मुखिया का कहना है कि महेशलुंडी-करहरबारी पंचायत में पानी की घोर किल्लत को देखते […]
बालोडिंगा में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने की मांग
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह : महेशलुंडी मुखिया सुनीता देवी ने सदर प्रखंड के बालोडिंगा में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को जल्द शुरू करने की मांग की है.
मुखिया का कहना है कि महेशलुंडी-करहरबारी पंचायत में पानी की घोर किल्लत को देखते हुए बालोडिंगा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया. इस योजना से करहरबारी, महेशलुंडी, अकदोनी कला और बरहमोरिया लाभान्वित होंगे. प्लांट बन कर तैयार है, लेकिन यहां से जलापूर्ति नहीं की जा रही. झामुमो नेता हरगौरी साहू छक्कू ने कहा कि गरमी में महेशलुंडी गांव में पानी की घोर किल्लत हो गयी है.
चापाकल भी काम नहीं कर रहा. लोगों को पानी के लिये काफी जूझना पड़ रहा है. ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति के लिए ग्रामीणों ने कनेक्शन भी ले लिया है. कनेक्शन के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं हुई. कहा कि प्लांट प्रभारी बिजली विभाग के कनेक्शन नहीं देने का का रोना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों की बैठक होगी और जल्द ही आंदोलन किया जायेगा. करहरबारी के मुखिया अजरुन रवानी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है. श्री रवानी का कहना है कि जब योजना तैयार है तो इसे शुरू करना विभाग तथा संबंधित ठेकेदार की जिम्मेवारी बनती है. विभाग से अविलंब पेयजलापूर्ति शुरू करने की मांग की.
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के चहाल पंचायत में डेढ़ दर्जन से अधिक चापानल खराब रहने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. स्थानीय मुखिया कुर्बान अंसारी ने कहा कि कड़ी धूप में लोग गड्ढे व नाला का पानी पीने को विवश हैं. कहा कि बेलाकोला के पांच, बुधवाडीह के एक, चंदाडीह में दो, छेवासिमर में दो, झगरूडीह में तीन, चहाल में चार, चिलखारी में एक चापानल खराब पड़ा हुआ है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुखिया ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से अविलंब चापानल की मरम्मत कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement