गिरिडीह : नि:शक्तों से बिचौलियों द्वारा रकम ऐंठने को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में हंगामा हुआ. बताया जाता है कि बगोदर की रहने वाली मीना देवी, तिलेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी व कांति देवी नि:शक्तता का सर्टिफिकेट बनाने आयी थी.
इसी दौरान इन महिलाओं ने वार्ड पार्षद बाबुल गुप्ता को यह खबर दी कि प्रमोद गुप्ता नामक एक व्यक्ति इनसे सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर दो हजार रुपये मांग रहा है. इन महिलाओं ने तीन-तीन सौ रुपये का भुगतान भी कर दिया है.
सूचना पर श्री गुप्ता पहुंचे और गांडेय निवासी कथित बिचौलिये प्रमोद को जम कर खरी-खोटी सुनायी. पहले इन महिलाओं से लिये गये पैसे को वापस कराया गया. बाद में इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी.
लेकिन नगर थाना की पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक नेता जी पहुंचे और बीच बचाव कर कथित बिचौलिये प्रमोद को भगा दिया. मामले पर वार्ड पार्षद बाबुल गुप्ता का कहना है कि सदर अस्पताल में बिचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है और आये दिन इस तरह की घटनाएं होती है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन इस ओर गंभीर नहीं हैं.