27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी में बेरमो के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

देवरी : बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बोकारो कोलियरी कार्यालय के समीप रहने वाले कुरपनिया के स्वर्ण व्यवसायी बाल मुकुंद प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र शिव प्रसाद स्वर्णकार (23) की हत्या गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह में कर दी गयी. उसका शव खोरोडीह के एक कुएं में मिला. शव से दरुगध आ […]

देवरी : बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बोकारो कोलियरी कार्यालय के समीप रहने वाले कुरपनिया के स्वर्ण व्यवसायी बाल मुकुंद प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र शिव प्रसाद स्वर्णकार (23) की हत्या गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह में कर दी गयी. उसका शव खोरोडीह के एक कुएं में मिला. शव से दरुगध आ रहा था. संभावना जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था.

उसकी बाइक (जेएच 11 जे 8635) भी देवरी पुलिस ने उसी कुएं से बरामद की है. शव बाइक के लेग गार्ड से बंधा हुआ था. मृतक गिरिडीह के ही बिरनी थाना क्षेत्र के पंजाैलिया में आभूषण दुकान चला रहा था. इधर, मृतक के भाई सिकंदर स्वर्णकार के आवेदन पर देवरी पुलिस पांच-छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शिव के परिजन मूलत: नावाडीह के भेंडरा स्थित बोदरो गांव के रहनेवाले हैं.

28 अप्रैल को जेवर डिलिवरी देने गया था शिव : पिता बाल मुकुंद स्वर्णकार ने बताया कि 28 अप्रैल को शिव अपनी दुकान से एक अज्ञात ग्राहक के साथ असको गांव सालिक साव के यहां 85 हजार का जेवर डिलिवरी देने गया था.

सालिक के मुताबिक जेवर पहुंचाने के बाद शिव एक घंटा में वापस आने की बात कह कर कहीं चला गया, फिर नहीं आया. इधर मृतक के भाई सिकंदर स्वर्णकार द्वारा शुक्रवार को ही देवरी थाना में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने सालिक साव एवं कोसगोंदोदिघी गांव के सुरेंद्र साव पर जान मारने के नीयत से अपने भाई का अपहरण करने का आरोप लगाया था. देवरी पुलिस ने उक्त आवेदन पर शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज की थी.

इधर, शनिवार की सुबह खोरोडीह के ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखा और देवरी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर देवरी पुलिस पहुंची और कुएं से शव एवं बाइक निकाला. बाद में मृतक की पहचान हुई. देवरी पुलिस ने बताया कि मामले में मृतक के भाई ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें