28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार नंबर नहीं देने पर बंद होगी पेंशन

गिरिडीह : सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को जन सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने जन सेवकों को गली-मुहल्ले में जाकर लाभुकों का आधार कार्ड का नंबर कलेक्ट कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि जो लाभुक आधार नंबर नहीं देंगे उनकी पेंशन […]

गिरिडीह : सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को जन सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने जन सेवकों को गली-मुहल्ले में जाकर लाभुकों का आधार कार्ड का नंबर कलेक्ट कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि जो लाभुक आधार नंबर नहीं देंगे उनकी पेंशन बंद कर दी जायेगी.

बीडीओ ने शहरी क्षेत्र के सभी 30 वार्डो में आधार नंबर कलेक्शन को लेकर वार्ड पार्षदों से सहयोग की अपील की. बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पारिवारिक सूची के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा हुई.

बीडीओ ने बताया कि सत्यापन फॉर्म प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है. कोषांग में बीइइओ अबुल वफा व मथुरा प्रसाद पांडेय, जेएसएस राजेश पाठक, जेइ हरिशचंद्र मरांडी को प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं एमओ प्रदीप सिन्हा को कोषांग कानोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि बूथ नंबर 133 में महात्मा गांधी मध्य विद्यालय पचंबा के शिक्षक तेज नारायण महथा व बूथ नंबर 216 में बदडीहा मवि के शिक्षक दीपक कुमार को बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था.

लेकिन दोनों ने पारिवारिक सूची इकट्ठा नहीं की. इसी कारण दोनों बीएलओ को शो-कॉज करते हुए उनका वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की गयी है. बीडीओ ने बताया कि दोनों बूथों पर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है. बैठक में जेएसएस राजेश पाठक समेत कई पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें