Advertisement
टेंपो पलटने से महिला की मौत, पुत्री घायल
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के भूतबंगला के समीप बुधवार की देर शाम एक वाहन से चकमा खाकर टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसकी आठ साल की बेटी घायल हो गयी. इस हादसे में महिला के दो पुत्र मामूली रूप से घायल हैं. लोगों ने तत्काल घायलों को फुसरो के […]
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के भूतबंगला के समीप बुधवार की देर शाम एक वाहन से चकमा खाकर टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसकी आठ साल की बेटी घायल हो गयी. इस हादसे में महिला के दो पुत्र मामूली रूप से घायल हैं. लोगों ने तत्काल घायलों को फुसरो के अनुपमा क्लिनिक में भरती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
इधर, स्थानीय लोगों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया है. खबर पाकर बेरमो पुलिस पहुंच गयी है. इधर, देर रात बीडीओ कीतिबाला लकड़ा, सीओ किरण सोरेंग, नप अध्यक्ष नीलकंठ रविदास, भाजपा नेता विनोद महतो, कांग्रेस के मिथिलेश तिवारी, पार्षद कृष्ण कुमार, कैलाश ठाकुर आदि घटनास्थल पहुंचे. जाम स्थल पर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी था. बीडीओ श्रीमती लकड़ा ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.
कैसे हुई घटना : पेटरवार के चलकरी बस्ती के हरलोडीह निवासी हेमलाल टुडू की पत्नी सरस्वती देवी (35 वर्ष) अपने तीन बच्चों के साथ टेंपो (जेएच09 एन- 9521) से नावाडीह के मंगरदाह जा रही थी. इसी दौरान फुसरो भूत बंगला के समीप एक वाहन के चकमे से टेंपो सड़क पर पलट गया.
ऑटो के नीचे दबने से सरस्वती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि उसकी आठ साल की पुत्री अंबावती के सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल है. वहीं पुत्र करण व नरसिम्हा मामूली रूप से चोटिल हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद चलकरी से मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement