27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा की तर्ज पर मधुबन का विकास

मुख्य सचिव ने की पारसनाथ डेवलपमेंट एक्शन प्लान की समीक्षा मधुबन की वैश्विक पहचान के लिए समेकित प्रयास पर बल मधुबन : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा शनिवार को मधुबन पहुंचे और पारसनाथ डेवलपमेंट एक्शन प्लान की समीक्षा की. मुख्य सचिव के साथ डीजीपी डीके पांडेय भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने मधुबन के […]

मुख्य सचिव ने की पारसनाथ डेवलपमेंट एक्शन प्लान की समीक्षा
मधुबन की वैश्विक पहचान के लिए समेकित प्रयास पर बल
मधुबन : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा शनिवार को मधुबन पहुंचे और पारसनाथ डेवलपमेंट एक्शन प्लान की समीक्षा की. मुख्य सचिव के साथ डीजीपी डीके पांडेय भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने मधुबन के सर्वागीण विकास के लिए सारंडा एक्शन प्लान के तर्ज पर बनी कार्य योजना की समीक्षा की. इस योजना में पीरटांड़ प्रखंड के 20 गांव व डुमरी प्रखंड के 12 गांव को शामिल किया गया है. मधुबन डेवलपमेंट एक्शन प्लान पर मुख्य सचिव ने डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिये.
जैन समुदाय से मांगे सुझाव : मुख्य सचिव ने मधुबन के आसपास के ग्रामीणों तथा जैन समुदाय के लोगों से डेवलपमेंट के लिए कई सुझाव भी मांगा. उन्होंने लोगों से मधुबन की वैश्विक पहचान के लिए समेकित प्रयास करने की बात कही. कहा : इस क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की मॉनीटरिंग विभागीय सचिव करेंगे. मुख्य सचिव ने शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ ग्रामीण सड़क, पंचायत भवनों के निर्माण में पूर्ण सहयोग किया जायेगा. उन्होंने मलेरिया की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन को विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया.
मधुबन के आस-पास जैन धर्मावलंबियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए डीसी तथा एसपी को मदिरापान व मांसाहार की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक के सहभागी : बैठक में मुख्य सचिव के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, पेय जल स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह, एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान, डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ डुमरी पीके मंडल, निदेशक डीआरडीए अवध नारायण प्रसाद, डीपीआरओ वीरू प्रसाद कुशवाहा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें