Advertisement
नामांकन में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं
गिरिडीह : विद्यालय चलें-चलायें अभियान की समीक्षा को लेकर बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल वफा ने बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ शनिवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि विद्यालय चलें-चलायें अभियान के मद्देनजर 14 अप्रैल को सदर प्रखंड के सामुदायिक भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला […]
गिरिडीह : विद्यालय चलें-चलायें अभियान की समीक्षा को लेकर बीइइओ सह प्रखंड कार्यक्रम केंद्र समन्वयक अबुल वफा ने बीआरसी में संकुल साधन सेवियों के साथ शनिवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि विद्यालय चलें-चलायें अभियान के मद्देनजर 14 अप्रैल को सदर प्रखंड के सामुदायिक भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
कार्यशाला में स्थानीय सांसद रवींद्र पांडेय, स्थानीय विधायक निर्भय शहाबादी, गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार सोनू, बीडीओ अशोक कुमार, अंचलाधिकारी लक्खीराम बास्के को आमंत्रित किया गया है. बैठक में उन्होंने अभियान के मद्देनजर स्कूल स्तर पर बुक बैंक बनाने का निर्देश दिया और कहा कि पिछले वर्ष दी गयी पुस्तकों को बच्चों से लेकर इस वर्ष नामांकित बच्चों के बीच वितरित करें.
बीइइओ ने पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 में सभी मद में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संकुल साधन सेवी अग्रिम कार्य प्रतिवेदन व अनुश्रवण प्रतिवेदन जमा करें. इसी के आधार पर उन्हें मानदेय दिया जायेगा. बीइइओ ने एमडीएम, पोशाक वितरण व कस्तूरबा विद्यालय में बच्चियों के नामांकन की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि नामांकन में अगर किसी स्तर की गड़बड़ी पायी गयी तो वे इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. मौके पर बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय, बीपीओ श्रद्धा कुमारी समेत कई संकुल साधन सेवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement