गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के फुलची की एक महिला की मौत सांप के काटने से हो गयी. बताया जाता है कि फुलची निवासी भुनेश्वर चौधरी की पत्नी फुलवा देवी मंगलवार की सुबह काम करने गांव के सुखदेव राय के घर गयी थी.
इसी दौरान विषधर सांप ने महिला को डस लिया. सांप के काटते ही महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.