Advertisement
मंत्रोच्चर से माहौल हुआ भक्तिमय
नवमी पूजन के साथ हवन में भक्तों ने लिया हिस्सा गिरिडीह : वासंतिक नवरात्र के मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न दुर्गा स्थानों पर शनिवार को शक्ति के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना की. शुक्रवार की अर्धरात्रि को संधि बेला के साथ विभिन्न दुर्गा स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चर के […]
नवमी पूजन के साथ हवन में भक्तों ने लिया हिस्सा
गिरिडीह : वासंतिक नवरात्र के मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न दुर्गा स्थानों पर शनिवार को शक्ति के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना की. शुक्रवार की अर्धरात्रि को संधि बेला के साथ विभिन्न दुर्गा स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चर के साथ ईख व भुआ की बलि दी गयी.
बलि के बाद हवन किया गया. हवन में काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. शहर के आइसीआर रोड स्थित छोटकी दुर्गा मंडप, कोल्डीहा चैती दुर्गा मंडप, मोहलीचुवां दुर्गा मंडप, बरगंडा स्थित चैताली दुर्गा मंडप सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों पर शुक्रवार की अर्धरात्रि को वैदिक मंत्रोच्चर के साथ बलि व हवन किया गया. मंगलवार को भक्तों ने मां शक्ति की श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की.
डुमरी. डुमरी प्रखंड में महानवमी के मौके पर शनिवार को सिद्धिदात्री मां दुर्गा की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर डुमरी चौक के समीप हटियाटांड़ इसरी बाजार, चंदनाडीह व भावानंद स्थित दुर्गा मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से दोपहर बाद तक मंदिरों में पूजा करने वालों का सिलसिला जारी था. चैत नवरात्र के अंतिम दिन शनिवार को कई स्थानों पर हवन भी हुआ. इसरी बाजार व डुमरी में मंदिर की सजावट को देखने प्रखंड के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं.
मधुबन : पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में चैती नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
शनिवार को भी पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि पिछले 50 वर्षो से दामोदर दास द्वारा करपरदारडीह में धूमधाम से चैती नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है. धार्मिक अनुष्ठान कर रहे मदन पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन मां भगवती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. शनिवार को मां दुर्गे के नौवें रूप मां सिद्धिदायिनी की पूजा की गयी. साथ ही हवन का भी आयोजन किया गया. नवरात्र को लेकर मंदिर में भीड़ उमड़ रही है. मौके पर कदमी देवी, रीमा देवी, सीता देवी, सुशीला देवी, रीमा कुमारी, मीना देवी, प्रमीला देवी, सुनीता देवी, क्रांति देवी, पिंकी देवी, पुनीता देवी, उर्मिला देवी, रमिया देवी, कुसमी देवी आदि मौजूद थीं. इधर पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी. कई स्थानों पर शोभा यात्रा भी निकाली गयी. साथ ही अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement