Advertisement
जय श्रीराम-जय हनुमान के जयकारों से गूंजा शहर
गिरिडीह : रामनवमी को लेकर शनिवार की अहले सुबह बड़ा चौक में आस्था का जन सैलाब उमड़ा पड़ा. भक्तों ने भगवान श्रीराम की पूजा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ की. सुबह से विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मंत्रोच्चर से वातावरण भक्तिमय हो उठा. विभिन्न पूजा समिति […]
गिरिडीह : रामनवमी को लेकर शनिवार की अहले सुबह बड़ा चौक में आस्था का जन सैलाब उमड़ा पड़ा. भक्तों ने भगवान श्रीराम की पूजा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ की. सुबह से विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मंत्रोच्चर से वातावरण भक्तिमय हो उठा. विभिन्न पूजा समिति व अखाड़ा दलों के लोगों ने विधि-विधान से श्रीराम व हनुमान की पूजा-अर्चना की.
इसके बाद पूरे जोश व शौर्य के साथ बड़ा चौक पहुंच कर कई हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. शहर महावीरी झंडा से पटा हुआ था. शहर के कचहरी चौक से लेकर बड़ा चौक तक सड़कों के दोनों किनारे महावीरी झंडा लगा हुआ था. इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से भव्य झाकियां भी निकाली गयी. इधर, बड़ा चौक में शनिवार की शाम आयोजित अखाड़े में जनसैलाब उमड़ पड़ा.
विभिन्न इलाकों से आये अखाड़ा समिति के लोगों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. बड़ा चौक में तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी. अखाड़ा समिति के लोग हाथों में लाठी, तलवार से लैस होकर प्रदर्शन करने बड़ा चौक पहुंचे. प्रमुख रूप से हुट्टी बाजार रविदास टोला अखाड़ा समिति, नवयुवक समिति झरियागादी, नवयुवक संघ समिति महावीर गली, नवयुवक संघ समिति धरियाडीह नं. 1, सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति मंगरोडीह, नवयुवक समिति राजेंद्र नगर, हिंदुस्तान क्लब बसेरिया, नवयुवक समिति बगजोबरा से आये अखाड़ा समिति के लोगों ने बड़ा चौक पर घंटों अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देख उपस्थित लोग दांतों तले अंगुली दबा ली.
इस दौरान अखाड़ा समिति की ओर से आकर्षक झांकियां भी निकाली गयी. बड़ा चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक पैमाने पर रेपिड एक्शन फोर्स व झारखंड पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. प्रशासन द्वारा बनाये मंच पर डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, प्रभारी एसपी नवीन कुमार सिन्हा, एसडीओ जुल्फिकार अली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, सदर बीडीओ अशोक कुमार, स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी भी मौजूद थे. इधर, बड़ा चौक के पास नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने लाठी खेल कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. इसके अलावा अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने भी एक से बढ़ कर एक खेलों का प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement