गिरिडीह : पचंबा स्थित जमुआ मोड़ के पास गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से एक नि:शक्त व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुआ मार्ग को एक घंटे तक के लिए जाम कर दिया. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा–बुझा कर जाम हटवाया.
इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. जानकारी के अनुसार हण्डाडीह निवासी गणपति मिस्त्री अपनी ट्राइसाइकिल से अपने घर हण्डाडीह जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने धक्का मार दिया और वह सड़क पर गिर पड़ा.
चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. गश्त कर रही नगर थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी जब ट्रक ओनर को मिली तो उसने नि:शक्त के खर्च में सहयोग करने की बात कही.