23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के प्रति गंभीर बनें

गिरिडीह : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व बीआरसी प्रगति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. बेंगाबाद में आहूत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मीना देवी व प्रखंड प्रसार पदाधिकारी मो. इशाक ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने […]

गिरिडीह : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व बीआरसी प्रगति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. बेंगाबाद में आहूत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मीना देवी व प्रखंड प्रसार पदाधिकारी मो. इशाक ने किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख ने शौचालय निर्माण के बारे में विस्तार से बताते हुए गरमी के मद्देनजर सभी मुखियाओं से अपने-अपने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की सूची विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाये. ताकि विद्यालय स्वच्छ रहे और बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैले. इस दौरान विभाग के एसडीओ ओमकार प्रसाद वर्मा ने भी अपने विचार रखे. मौके पर मुखिया सोमर दास, नुनूलाल वर्मा, अनिता देवी, मुन्ना सिन्हा, कासीम अंसारी, जेइ रंजीत कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक कौशर आजाद, संकुल समन्वयक राजेश यादव, शालिनी सुमन किस्कू, अकरम खान समेत कई मौजूद थे.
गांडेय. स्वच्छता के प्रति हमें गंभीर होने की जरूरत है, तभी हमारा समाज विकास की ओर अग्रसर हो सकता है. उक्त बातें पीएचइडी के कनीय अभियंता आरएन झा ने कही. वह मंगलवार को पेयजल स्वच्छता विभाग व बीआरसी प्रगति केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
श्री झा ने कहा कि खुले में शौच कई प्रकार की समस्याओं को उत्पन्न करता है. हमें शौचालय बनाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, पंसस प्रमोद पंडित, मुखिया भरतलाल शर्मा व प्रगति केंद्र के शंकर चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर मुखिया सोनोदी मरांडी, मुन्ना देवी, मो. नासिर, मो. अजीज, सुनीता देवी, मो. मकशुद, जनार्दन प्र. वर्मा, मीना देवी, प्रमिला देवी आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक विनोद राणा ने किया. मौके पर संकुल समन्वयक धीरज कुमार चौरसिया, जल सहिया कुसुम वर्मा, सबीहा खातून, बसंती हांसदा, जयप्रकाश पंडित, मो. रजाक, शंभु साव, रामचंद्र साव, संजीव कुमार पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें