Advertisement
ढिबरा की आड़ में पेड़ की छाल की तस्करी
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिस ट्रक को बरामद किया, उसमें ढिबरा नहीं, बल्कि पेड़ की कीमती छाल है. बताया जाता है कि ढिबरा की आड़ में कीमती जड़ी-बूटियों की तस्करी तिसरी व गावां के इलाके से धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो […]
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिस ट्रक को बरामद किया, उसमें ढिबरा नहीं, बल्कि पेड़ की कीमती छाल है. बताया जाता है कि ढिबरा की आड़ में कीमती जड़ी-बूटियों की तस्करी तिसरी व गावां के इलाके से धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा लंबे समय से चल रहा है. इस धंधे में तिसरी के ही कई लोग जुड़े हुए हैं.
जानकारी के अनुसार तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरो, निमा, जलगोड़ा, साखोढाब, पिपरा, मनसाडीह, दलदलिया के वन क्षेत्र से व्यापक पैमाने पर पेड़ की कीमती छाल एकत्र की जाती है. नीम, खैर व अकवन के पेड़ से छाल निकाले जाते हैं और साथ ही कई कीमती जड़ी-बूटी भी जमा की जाती हैं. इसे विभिन्न वाहनों से बंगाल में खपा दिया जाता है.
इधर, गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के पचंबा के पास जिस गस्ती दल ने जिस मिनी ट्रक को बरामद किया है, उसमें भी ढिबरा के आड़ में पेड़ की छाल व जड़ी बूटियों को बंगाल ले जाने की तैयारी की गयी थी. इस मामले में प्रभारी एसपी विजय आशीष कुजूर का कहना है कि अनुसंधान के क्रम में सब कुछ सामने आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement