Advertisement
कुएं में गिरने से महिला व बच्ची की मौत
11 जख्मी, मातम में बदला वैवाहिक कार्यक्रम जमुआ : नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के गोविंदाटांड़ के रनियाटांड़ टोला में कुएं में गिरने से एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि 11 महिलाएं जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि रविवार की देर रात करीब बारह बजे गोविंद वर्मा के पुत्र प्रदीप वर्मा […]
11 जख्मी, मातम में बदला वैवाहिक कार्यक्रम
जमुआ : नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के गोविंदाटांड़ के रनियाटांड़ टोला में कुएं में गिरने से एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि 11 महिलाएं जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि रविवार की देर रात करीब बारह बजे गोविंद वर्मा के पुत्र प्रदीप वर्मा की शादी को लेकर घर व गांव की कुछ महिलाएं कुआं पर पनपैती रस्म संपन्न करा रही थी.
कुएं पर बने सीमेंट के परेठे पर 13 महिलाएं व कुछ बच्चियां चढ़ गयी. इससे परेठा टूट गया और सभी लोग कुएं में गिर गये. इसमें एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल थी. हो-हल्ला सुन आस-पड़ोस के लोग कुआं पर पहुंचे और 11 लोगों को जिंदा निकालने में सफल हुए. परंतु घनश्याम महतो की 24 वर्षीया पत्नी एमपी देवी व बैकुंठ यादव की 10 वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी की मौत हो गयी. घटना में प्रभा देवी, गुड़िया देवी, शीला देवी, संगीता कुमारी, रिंकू कुमारी, रूपा कुमारी, गंगोत्री कुमारी, कंचन देवी, यशोदा देवी, अनुज कुमार घायल हो गये.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद ग्रामीणों ने दूल्हे को मामा के घर रीति-रिवाज को पूरा करने के लिए भेज दिया. इधर नवडीहा ओपी के प्रभारी नारद पासवान ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह हुई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल गया तो मालूम चला कि परिजनों ने महिला के शव का दाह संस्कार कर दिया है. जबकि बच्ची को दफना दिया गया. इधर इस घटना से गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement