Advertisement
राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे बीमा कर्मचारी
गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को एलआइसी के कर्मचारियों ने राष्ट्र व्यापी हड़ताल में हिस्सा लिया. इस दौरान एलआइसी शाखा कार्यालय व सेटेलाइट कार्यालय भी बंद रहे. कर्मचारियों ने एलआइसी शाखा कार्यालय के प्रांगण में धरना दिया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने की. नेतृत्व सचिव धर्मप्रकाश ने […]
गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को एलआइसी के कर्मचारियों ने राष्ट्र व्यापी हड़ताल में हिस्सा लिया. इस दौरान एलआइसी शाखा कार्यालय व सेटेलाइट कार्यालय भी बंद रहे. कर्मचारियों ने एलआइसी शाखा कार्यालय के प्रांगण में धरना दिया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने की.
नेतृत्व सचिव धर्मप्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में पारित बीमा संशोधन बिल के खिलाफ यह हड़ताल किया गया है. केंद्र की एनडीए सरकार ने राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा नहीं कराकर एक दूसरा बिल लोकसभा में भारी विरोध के बावजूद पारित करवा लिया जो लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस बिल के माध्यम से बीमा क्षेत्र में एफडीआइ को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करना चाहती है ताकि आम जनता की मेहनत की कमाई को बड़े-बड़े विदेशी व औद्योगिक घराने लूटकर ले जाय. इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाना चाहती है. लाभकारी वित्तीय संस्थानों को कमजोर कर निजीकरण की साजिश रच रही है.
इसका प्रभाव देश के विकास पर पड़ेगा. हड़ताल में संजय शर्मा, विजय कुमार, उमानाथ झा, संहिता सरकार, अनुराग मुमरू, विनय कुमार, दिनेश कुमार, रोशन कुमार, डेनियल मरांडी, विजय कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा, राजा राम, राजेश कुमार उपाध्याय, प्रदीप कुमार, प्रदीप प्रसाद, महेश्वरी वर्मा, टिंकू कुमार, मनोज, संजय शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement