28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस समारोह में बोले शिबू सोरेन

गिरिडीह : राज्य को सिर्फ झामुमो ही संवार सकता है. दूसरी पार्टियों ने राज्य का बंटाधार किया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. केंद्र सरकार अध्यादेश को वापस नहीं लेती है तो झामुमो इसका जोरदार विरोध करेगा. यह कहना है झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का. वह स्थानीय झंडा मैदान में बुधवार को झामुमो के […]

गिरिडीह : राज्य को सिर्फ झामुमो ही संवार सकता है. दूसरी पार्टियों ने राज्य का बंटाधार किया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. केंद्र सरकार अध्यादेश को वापस नहीं लेती है तो झामुमो इसका जोरदार विरोध करेगा. यह कहना है झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का.
वह स्थानीय झंडा मैदान में बुधवार को झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. झामुमो ने अलग झारखंड की लड़ाई लड़ी और राज्य को प्राप्त किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन की मजबूती व स्वावलंबन पर भी जोर दिया.
सरकारी नीतियों की आलोचना : कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने की, जबकि संचालन जिला सचिव संजय सिंह कर रहे थे. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की. कहा : हमें एक और आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जनता को सब्जबाग दिखा रही है.
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा की सरकार जनविरोधी व किसान विरोधी सरकार है. इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता को खूब बरगलाने का काम किया. चुनाव के बाद सत्ता में आने के बाद जनता को ठग रही है. अगर सरकार स्थानीयता की नीति पर ध्यान नहीं देती है तो झामुमो चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
प्रस्तावों के आलोक में भावी कार्ययोजना : झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंडियों को उजाड़ने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपति घरानों को स्थापित करने की कोशिश में है. अगर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू हुआ तो राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक विस्थापन झारखंड में होगा. जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जा रहा है. उक्त प्रस्ताव के आलोक में भावी कार्य योजना तैयार होगी.
समारोह के सहभागी : कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, जिला सचिव संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, हींगामुनी मुमरू, बबली मरांडी, नुनूलाल किस्कू, ओमप्रकाश सिंह, अंजय यादव, हरगौरी साहू छक्कू, धनेश्वर मंडल, संजय तिवारी, भैरव वर्मा, कुरबान अंसारी, सईद अख्तर, पवन सिंह, राकेश, चंदन महतो, दिलीप मिस्त्री, सदानंद राणा, महालाल सोरेन, दिलीप कुमार रजक, हीरालाल महतो समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि व पार्टी नेताओं ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान जसपुर से आयी आदिवासी युवतियों ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें