गिरिडीह : झारखंड के पर्यटन व आवास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि राज्य के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जायेगी. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को गिरिडीह स्थित परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री पासवान रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए यहां रूके थे.
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की काफी संभावनाएं है. श्री पासवान ने कहा कि समय कम है और काम ज्यादा है. ऐसे में युद्धस्तर पर काम करना है. राज्य व जनहित के कार्यो को धरातल पर उतारना है. राज्य के दबे– कुचले लोगों के जीवन स्तर को भी उठाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्यो को धरातल पर उतार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना लक्ष्य हैं.
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव आबिद रजा खान, गीरेंद्र यादव, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे. इधर, मंत्री श्री पासवान से मिलने के लिए खंडोली डैम के संचालक प्रमोद कुमार भी पहुंचे थे.