गिरिडीह : गुरुवार की शाम चांद दिखने की सूचना आने के बाद मुसलिम बहुल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. अब शुक्रवार को ईद उल फितर मनाया जायेगा. चांद के दीदार की सूचना के साथ मुसलिम बहुल क्षेत्रों में आतिशबाजी की गयी और मसजिदों में ईद के नमाज के वक्त का एलान किया गया.
एक महीने के रोजे के बाद गुरुवार को चांद देखे जाने की सूचना मिलने के बाद गांव से लेकर शहर तक लोगों में उत्साह देखा गया. लोग ईद के नमाज को ले अंतिम तैयारी में जुट गये. शुक्रवार को जिले के विभिन्न ईदगाह व मसजिदों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जायेगी. ईद उल फितर को ले विभिन्न मुसलिम बहुल इलाके में व्यापक तैयारी की गयी है. बरवाडीह ईदगाह को करीने से सजाया गया है.
इसी तरह शहर के परातडीह ईदगाह समेत अन्य ईदगाह को रंग रोगन के साथ रंग बिरंगी फुलझड़ियों से सजाया गया है. महेशमुंडा– बड़कीटांड़ अंजुमन कमेटी के जानिब से मसजिद व ईदगाह के पास तोरण द्वार तक का निर्माण किया गया है.