गिरिडीह. कोल फिल्ड मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव शिवाजी सिंह के नेतृत्व में सीएमडी गोपाल सिंह से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के जरिये बंद कोल प्लांट को चालू कराने, कबरीबाद व ओसीपी डंपयार्ड से हो रहे कोयला चोरी पर रोक लगाने, प्राइवेट गार्ड को हटाने, अवैध खनन को बंद कराने, श्रमिकों को प्रोन्नति देने, आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों को उचित सुविधा व वेतन प्रदान कराने समेत कई मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में अशोक मंडल, मिथिलेश यादव, दिलीप ठाकुर, मनोज शर्मा, सहेंद्र साव, दुखी साव आदि भी शामिल थे.