28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा बनेंगे भोले भंडारी, भूत-पिशाच बराती

शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाने में जुटे भक्त चित्र परिचय : 27. आकर्षक रूप से सजा शिव मंदिर,28. फल की खरीददारी करती महिलागिरिडीह. महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर गांव तक शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्योहार होने के कारण शिवालयों में भव्य तैयारी की गयी है. […]

शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाने में जुटे भक्त चित्र परिचय : 27. आकर्षक रूप से सजा शिव मंदिर,28. फल की खरीददारी करती महिलागिरिडीह. महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर गांव तक शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्योहार होने के कारण शिवालयों में भव्य तैयारी की गयी है. इस अवसर कई जगहों पर शिवजी की बारात निकाली जाएगी. शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर, टावर चौक स्थित पंचमंदिर, शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर, मकतपुर स्थित पंच मंदिर, बरवाडीह स्थित हनुमान गढ़ मंदिर, पुलिस लाईन स्थित शिव मंदिर, पचंबा स्थित नर्वदा धाम, पचंबा के दिवान टोला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, कोलडीहा स्थित शिवमंदिर, महादेव तालाब स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. उधर शिवरात्रि को लेकर बाजार में भी चहल पहल बढ़ गयी है. सोमवार को पूजन सामग्री को फल की दुकानों में भारी भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें