19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ किरण कौशल पर किडनी चोरी की प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के कल्याणडीह पचंबा में संचालित कौशल क्लिनिक एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस नर्सिग होम की चिकित्सक डॉ किरण कौशल के खिलाफ एक वर्ष पूर्व लगाये गये किडनी चोरी करने के आरोप का मामला पुन: गरमा गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने डा. किरण कौशल […]

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के कल्याणडीह पचंबा में संचालित कौशल क्लिनिक एक बार फिर विवादों में आ गया है.
इस नर्सिग होम की चिकित्सक डॉ किरण कौशल के खिलाफ एक वर्ष पूर्व लगाये गये किडनी चोरी करने के आरोप का मामला पुन: गरमा गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने डा. किरण कौशल के खिलाफ नगर थाना में किडनी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
राजधनवार थाना इलाके के घोडथंबा के सोनबाद गांव की अनीता देवी पति सुनील कुमार शर्मा के द्वारा दर्ज कराये गये सीजीएम कोर्ट परिवाद पत्र संख्या 2472/14 के आधार पर नगर पुलिस ने कांड संख्या 55/15 दिनांक 10 फरवरी 2015 को भादवि की धारा 307, 420, 120 और 19, 19ए, ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गेस एक्ट 2011 के तहत कांड अंकित कर डा. किरण कौशल को अभियुक्त बनाया है. कांड अंकित करने के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है आरोप
राजधनवार थाना इलाके की घोडथंबा पंचायत के सोनबाद गांव की पीड़िता अनीता देवी ने परिवाद पत्र में कहा है कि उसके पेट और सर में लगातार दर्द हो रहा था. इसी दर्द के कारण वह 20 मार्च 2010 को रांची के लालपुर में अपने शरीर का अल्ट्रासाउंड करायी. इस अल्ट्रासाउंड में उसका दोनों किडनी सही था. दो माह बाद वह इलाज के लिये पचंबा कल्याणडीह स्थित कौशल क्लिनिक पहुंची और डा. किरण कौशल से इलाज के लिए मिली. डा. किरण कौशल ने उसे ऑपरेशन कराने की सलाह दी. बाद में साढ़े तीन घंटा तक उसका ऑपरेशन किया गया.
महिला का कहना है कि ऑपरेशन के बाद भी जब उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई तो वह अपना इलाज डा. किरण कौशल के यहां कराती रही. एक जून 2010 से नौ मई 2011 तक उसका इलाज डा. किरण कौशल के पास चलता रहा. इस दौरान जब भी वह दर्द की शिकायत करती तो डा. कौशल इसे मानसिक वहम बताती. महिला का कहना है कि जब उसकी पेशाब में भी तकलीफ होने लगी तो वह नौ अक्तूबर 2013 को कृष्णानगर स्थित नव अल्ट्रासाउंड में पहुंची और अल्ट्रासाउंड करवाया. रिपोर्ट चौंकाने वाली था.
महिला कहती है कि नव अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में उसका बायीं किडनी गायब थी. महिला ने परिवाद पत्र में कहा है कि इसकी सत्यता की जांच के लिए उसने 21 अक्तूबर 2013 और 24 अक्तूबर 2013 को क्रमश: धनबाद और रांची में अल्ट्रासाउंड करवाया.
यहां की रिपोर्ट में भी किडनी के अदृश्य रहने की पुष्टि हुई. महिला का कहना है कि डा. किरण कौशल से ऑपरेशन कराने से पहले उसकी दोनों किडनी सामान्य थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी एक किडनी का गायब रहना यह बतलाता है कि उसकी एक किडनी को डा. किरण कौशल ने ऑपरेशन कर निकाल लिया.
बॉक्स
धमकी देने का आरोप
परिवाद पत्र में पीड़िता का कहना है कि किडनी निकालने की शिकायत जब उसने की तो डा. किरण कौशल के द्वारा उसे तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी. महिला का आरोप है कि डा. किरण कौशल किडनी चोरी करने का धंधा करती है. महिला ने न्याय की गुहार लगायी है.
बॉक्स
मामले की हो रही जांच : थाना प्रभारी
इस प्राथमिकी के संदर्भ में नगर थाना प्रभारी केएन सिंह ने कहा कि अनीता देवी नामक महिला के परिवाद पत्र के आधार पर कल्याणडीह स्थित कौशल क्लिनिक व डा. किरण कौशल पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला ने किडनी चोरी करने का आरोप लगाया है. इस आरोप में कितनी सत्यता है इसका खुलासा जांच के बाद ही संभव है.
बॉक्स
आरोप बेबुनियाद : डा. किरण
हालांकि उक्त आरोपो पर डा. किरण कौशल का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उक्त महिला इस तरह का आरोप लगा रही है. मैंने बच्चदानी का ऑपरेशन किया था, पर जन्म से ही उक्त महिला की किडनी नहीं थी. डा. किरण कहती हैं कि इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित बोर्ड के समक्ष महिला समेत उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें