19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.34 करोड़ की योजना पारित

राजधनवार : धनवार प्रखंड मनरेगा सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में ग्राम पंचायत से 2.60 करोड़, पंचायत समिति से 87 लाख व जिला परिषद से 87 लाख की योजनाएं पारित हुईं. प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सीओ अनिल कुमार ने किया. जिप सदस्य विनय संथालिया ने […]

राजधनवार : धनवार प्रखंड मनरेगा सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में ग्राम पंचायत से 2.60 करोड़, पंचायत समिति से 87 लाख व जिला परिषद से 87 लाख की योजनाएं पारित हुईं. प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सीओ अनिल कुमार ने किया. जिप सदस्य विनय संथालिया ने अपने हिस्से की राशि से राजघाट नदी पर पुल निर्माण की अनुशंसा कर दी.
तेल वितरण में गड़बड़ी : बैठक के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों खास कर बिजली एसडीओ की अनुपस्थिति पर सदस्य काफी नाराज दिखे. अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध नियंत्री पदाधिकारी व पंचायती राज सचिव को लिखित रूप से अवगत कराने का प्रस्ताव लिया गया. विधायक प्रतिनिधि विनय संथालिया ने नावाडीह और केंदुआ वितरण प्वाइंट पर हॉकर द्वारा किरोसिन तेल वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की. एमओ द्वारा इसकी जांच कर सदन को अवगत कराने का प्रस्ताव लिया गया. अन्य क्षेत्र में भी समान रूप से तेल वितरण की व्यवस्था होगी. उन्होंने 13वें वित्त आयोग मद से उपस्कर खरीद व सरकवाटांड़ में मनोज राय के घर तक पीसीसी पथ निर्माण के औचित्य पर सवाल खड़ा कर सदन को अवगत कराने की मांग की.
ये थे बैठक में मौजूद : बैठक में सांसद प्रतिनिधि नकुल राय, उप प्रमुख सुनीता गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसपी मिश्र, एमओ वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ गीता कुमारी सोय, एजीएम रामेश्वर पाठक, बीपीओ उज्‍जवल किशोर, पंसस अनवर अली, सजरूल अंसारी, नाथो राय, अजय मिस्त्री, सागीर अंसारी, मधु देवी, रंजु देवी, अशोक पांडेय, जागेश्वर यादव, मनोज राम, परमेश्वर यादव, बंधु महतो, जेइ संजय साव, नंदकिशोर चौरसिया, प्रमिला देवी, शिखा देवी, धनराज रजक आदि दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें