21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने कॉलेज में की तालाबंदी

प्राचार्य पर लगाया मनमानी का आरोपचित्र परिचय-17. तालाबंदी करते अभाविप कार्यकर्तागिरिडीह. परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व एसाइनमेंट जमा करने के तुगलकी फरमान के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी की. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष विक्रम कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने […]

प्राचार्य पर लगाया मनमानी का आरोपचित्र परिचय-17. तालाबंदी करते अभाविप कार्यकर्तागिरिडीह. परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व एसाइनमेंट जमा करने के तुगलकी फरमान के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज में तालाबंदी की. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष विक्रम कुमार ने कहा कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तक है. लेकिन प्राचार्य द्वारा छात्रों से एसाइनमेंट जमा करने को कहा जा रहा है. जबकि यह विश्वविद्यालय के नियम के विपरीत है. विश्वविद्यालय का ऐसा कोई नियम नहीं है. परंतु प्राचार्य मनमानी तरीके से नियम बना रहे हैं. प्रदेश सह मंत्री रोशन सिंह ने कहा कि शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए प्राचार्य के कदमों का हम स्वागत करते हैं लेकिन प्राचार्य विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार चलें. अभाविप द्वारा कॉलेज में करीब पांच घंटे तक तालाबंदी की गयी. ये थे मौजूदतालाबंदी में मुख्य रुप से जिला संयोजक रंजीत कुमार राय, नगर मंत्री कुमार सौरभ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय शंकर वैद्य, सुशील कुमार मोदी, कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार, संतोष मोदी, अभिषेक राज, पुरुषोत्तम कुमार, पवन सुब्बा, शशि भूषण दास, केदार ठाकुर, पूरन रजक, विकास कुमार आदि मौजूद थे.वार्ता के बाद फॉर्म भरने की अनुमति अभाविप द्वारा तालाबंदी के बाद कॉलेज प्राचार्य एआइ खान ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की. वार्ता के बाद उन्होंने छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति दी. प्राचार्य के इस कदम का छात्रों ने स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें