21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

—कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा धनवार ब्लॉक

राजधनवार. प्रखंड कार्यालय धनवार इन दिनों कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है. कर्मियों की कमी के कारण जहां दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, विकास कार्य बाधित हैं. वहीं नाजीर व प्रधान सहायक के अभाव में विकास योजनाओं से लेकर कर्मियों के वेतन तक का भुगतान ठप सा हो गया है. वित्तीय वर्ष […]

राजधनवार. प्रखंड कार्यालय धनवार इन दिनों कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है. कर्मियों की कमी के कारण जहां दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, विकास कार्य बाधित हैं. वहीं नाजीर व प्रधान सहायक के अभाव में विकास योजनाओं से लेकर कर्मियों के वेतन तक का भुगतान ठप सा हो गया है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व उत्पन्न इस स्थिति से बीडीओ सह सीओ तथा बीपीओ परेशानी का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि धनवार जैसे बड़े प्रखंड में एक ही पदाधिकारी द्वारा प्रखंड व अंचल संभालने से पूर्व से ही कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही थी. इधर 31 जनवरी के प्रखंड के प्रधान सहायक की सेवानिवृत्ति के बाद परेशानी और बढ़ गयी. नाजीर के अभाव में सभी तरह का भुगतान ठप रहने से विकास की गति तो प्रभावित है ही, वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मी भी परेशानी झेल रहे हैं. दैनिक कार्य निष्पादन प्रभावित रहने से प्रखंड आने वाले लोगों को भी चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस बाबत पूछने पर बीडीओ सह सीओ अनिल कुमार ने बताया कि वस्तु स्थिति से जिला को अवगत कराया गया है. संवाददाता रामकृष्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें