गिरिडीह : कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में नई सरकार के गठन के दो माह हो गये हैं, परंतु मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय बना हुआ है. राज्य में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि चर्चा है कि कहीं पूर्व की सरकार जैसा इसका भी कार्यकालन हो जाय.
उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है और बयानबाजी से राज्य का विकास नहीं हो सकता है. सरकार को धरातल पर विकास का कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले पारा शिक्षकों को स्थायी नौकरी मिलनी चाहिए. कहा कि इस मामले में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. प्रेस वार्ता में इंटक के जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू एवं युवा कांग्रेस के कोडरमा लोकसभा अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.