चित्र परिचय : 15 – बैठक करते आजसू कार्यकर्ता डुमरी. आजसू डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को प्रतापपुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने की व संचालन छक्कन महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत कमेटियों के पुनर्गठन पर विस्तार से चर्चा हुई और इस निमित्त पंचायत प्रभारियों का मनोनयन किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि 25 फरवरी तक प्रखंड की सभी 37 पंचायतों में अनिवार्य रूप से पंचायत कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी है. इस निमित्त टुकन चौधरी को अतकी, राम प्रसाद महतो को छछंदो, छक्कन महतो को चैनपुर, लालमणि महतो को कल्हाबार, खेमलाल कुमार को चेगरो, नुनूचंद महतो को चीनों, मोहन महतो को कुलगो उतरी, राजेश कुमार को कुलगो दक्षिणी, शंभूनाथ महतो को डुमरी, फलजीत महतो को अमरा, तिलकचंद महतो को भरखर, सीताराम यादव को टिंगरा, सतीश कुमार को असुरबांध, विजय यादव को डुमरचुटियो, निरंजन महतो को मधगोपाली, राम लुटेश्वर महतो को जामतारा, दुलारचंद महतो को इसरी बाजार उतरी, सुजीत कुमार को इसरी बाजार दक्षिणी, शोभा देवी को रांगामाटी, वासुदेव महतो को लक्ष्मणटुंडा, बैजनाथ ठाकुर को बालुटुंडा, थानेश्वर ठाकुर को खैराटुंडा, लोकनाथ महतो को रोशनाटुंडा, सीताराम महतो को लोहेडीह, नरेश ठाकुर को नगरी, दिलीप महतो को पोरैया, केशु महतो को बलथरिया, रूस्तम अंसारी को शंकरडीह, राम कुमार महतो को ठाकुरचक, धमेंद्र यादव को ससारखो, राजेंद्र वर्मा को नागाबाद, बालेश्वर मंडल को खुद्दीसार व पप्पू सिंह को जीतकुंडी का पंचायत प्रभारी बनाया गया है.
आजसू की बैठक में कमेटी पुनर्गठन पर चर्चा
चित्र परिचय : 15 – बैठक करते आजसू कार्यकर्ता डुमरी. आजसू डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को प्रतापपुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने की व संचालन छक्कन महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत कमेटियों के पुनर्गठन पर विस्तार से चर्चा हुई और इस निमित्त पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement