गिरिडीह : कोल इंडिया के सीएमडी के निर्देश पर सीसीएल बनियाडीह कोलियरी गिरिडीह द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है. गिरिडीह–देवघर पथ के कॉलेज मोड़ में लगाये गये इस चिकित्सा कैंप में कांवरियों की सेवा में सीसीएलकर्मी जुटे हुए हैं.
गिरिडीह परियोजना के पीओ जेएन गुप्ता ने इस सेवा कार्य के लिए 24 घंटे कर्मियों को नियुक्त कर दिया है. सभी पाली में कर्मी और चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं.
यहां पर रोजाना 150-200 भक्त पहुंच रहे हैं, जिनके इलाज के अलावा चाय–पानी की भी व्यवस्था की गयी है. बुधवार को डॉ परिमल सिन्हा के नेतृत्व में बाबा भक्तों की सेवा की गयी. यहां पहुंचे कांवरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी और दवा भी दी गयी. इस संदर्भ में डॉ सिन्हा ने कहा कि कांवरियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
दवा की कोई कमी नहीं है. लोग इस शिविर का लाभ उठायें. इस मौके पर अभियंता भी विधार्थी, वेलफेयर पदाधिकारी राजवर्धन कुमार, आशीष कुमार मिश्र, एसके केजरीवाल, एसपी आर्या, आरपी पंडित आदी मौजूद थे. परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा के लिए ही यह शिविर लगाया गया है. शिविर 21 अगस्त तक चलेगा.