चित्र परिचय : 29 – बुढि़याडीह हरिजन टोला से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर-नारी, 21 – मंडलकारा परिसर से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल लोग गिरिडीह. सदर प्रखंड की हरसिंहरायडीह पंचायत के बुढि़याडीह व जेल परिसर में कलश यात्रा के साथ गुरुवार को श्रीश्री 108 श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा तथा मानस महायज्ञ शुरू हुआ. बुढि़याडीह हरिजनटोला से निकली कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. दु:खहरणनाथ मंदिर : दु:खहरणनाथ मंदिर स्थित उसरी नदी से अपने-अपने कलश में जल भर कर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे. श्रद्धालुओं के नारों से क्षेत्र गूंज उठा. पतरोडीह के पंसस दिलीप कुमार रजक ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या समय में कथावाचक श्रीश्री 108 श्री वैदेही शरण जी महाराज एवं आचार्य तुलसी जी महाराज प्रवचन देंगे. यज्ञ को सफल करने में पप्पू रजक, मनोज पासवान, राजेश दास, गोलू दास, अनिल दास, अशोक पासवान आदि लोग लगे हुए हैं.जेल परिसर : जेल परिसर प्रांगण में गुरुवार से कलश यात्रा के साथ हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ. मंडलकारा परिवार की ओर से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में 551 महिलाएं उपस्थित थीं. यहां विनोद कुमार उपाध्याय प्रवचन करेंगे. यज्ञ को सफल करने में काराधीक्षक पीके ठाकुर, कारापाल सुभाष चंद्र ठाकुर, सहायक कारापाल सुरेश प्रसाद यादव, संतोष प्रसाद वर्मा, विकास कुमार सिंह, गिरधारी प्रसाद, वीरेंद्र यादव आदि लोग लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
कलश यात्रा के साथ मानस महायज्ञ शुरू
चित्र परिचय : 29 – बुढि़याडीह हरिजन टोला से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर-नारी, 21 – मंडलकारा परिसर से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल लोग गिरिडीह. सदर प्रखंड की हरसिंहरायडीह पंचायत के बुढि़याडीह व जेल परिसर में कलश यात्रा के साथ गुरुवार को श्रीश्री 108 श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा तथा मानस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement