गिरिडीह. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव एवं नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने अपने वकील विक्रांत सिन्हा के माध्यम से भाजपा के छह नेताओं के खिलाफ वकालतन नोटिस भेज कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. अन्यथा न्यायालय के शरण में जाने की बात कही है. नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अधिवक्ता श्री सिन्हा ने भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा, बाबुल प्रसाद गुप्ता, राजू पोद्दार, संजीत सिंह, विभाकर पांडेय एवं अनूप यादव को नोटिस दिया है. इसमें कहा गया है कि आठ जनवरी को भाजपा के उक्त नेताओं द्वारा नप अध्यक्ष दिनेश यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी के खिलाफ डीसी व एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में जो आरोप लगाया गया है, उसी के विरुद्ध यह नोटिस जारी किया गया है. श्री सिन्हा ने कहा है कि उनके मुवक्किल की समाज में एक प्रतिष्ठा है. साथ ही समाज में शांति व्यवस्था हेतु वे हमेशा सहयोगात्मक भूमिका में रहते हैं. नोटिस का दिया जायेगा जवाब : संजीत भाजपा के नगर अध्यक्ष संजीत सिंह ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है. नोटिस का जवाब दिया जायेगा. इस बाबत अपने अधिवक्ता से विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने डीसी व एसपी को जो ज्ञापन सौंपा था उसमें जांच कराने की मांग की गयी थी. हमलोगों ने नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया था.
BREAKING NEWS
नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भेजा नोटिस
गिरिडीह. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव एवं नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने अपने वकील विक्रांत सिन्हा के माध्यम से भाजपा के छह नेताओं के खिलाफ वकालतन नोटिस भेज कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. अन्यथा न्यायालय के शरण में जाने की बात कही है. नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अधिवक्ता श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement