गिरिडीह. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कनीय अभियंता (जेइ) सलाफी फिरोज की बरखास्तगी के आदेश के विरोध में फेडरेशन का एक शिष्टमंडल 21 जनवरी को रांची में नगर विकास मंत्री से इस बिंदु पर वार्ता करेगा. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के आवेदन पर विभाग को वास्तविक स्थिति से अवगत होना चाहिए था. इसके बाद मार्गदर्शन प्राप्त कर आदेश निर्गत किया जाना चाहिए, लेकिन नगर पर्षद ने ऐसा नहीं किया और जेइ को बरखास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि श्री फिरोज को आज तक शो-कॉज नहीं किया गया है. उन पर 65 लाख की अनियमितता का आरोप लगाया गया है, जबकि जेइ का कहना है कि 57.10 लाख रु के एवज में उन्होंने 45 लाख 99 हजार 724 रुपये 13.10.2012 को समायोजित कर दिया. शेष 11 लाख 10 हजार 276 रुपये का समायोजन, उनके द्वारा संचिका, मास्टर रोल, एमबी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी से सत्यापन करा कर 14 नवंबर को ही जमा कर दिया गया है. इस प्रकार, उनके पास एक भी पैसा बकाया नहीं है. इसकी जानकारी विभाग को भी है. प्रदेश अध्यक्ष ने जेइ की बरखास्तगी के आदेश को वापस लेने की मांग की. बैठक में जिला मंत्री लखन हरिजन, केदार हरिजन समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बरखास्तगी के खिलाफ मंत्री से मिलेगा फेडरेशन
गिरिडीह. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कनीय अभियंता (जेइ) सलाफी फिरोज की बरखास्तगी के आदेश के विरोध में फेडरेशन का एक शिष्टमंडल 21 जनवरी को रांची में नगर विकास मंत्री से इस बिंदु पर वार्ता करेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement