चित्र परिचय : 6 – पत्रकारों से बातचीत करते सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल गिरिडीह. 18 जनवरी से पूरे देश के साथ-साथ गिरिडीह जिला में भी सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा. इस क्रम में 0-5 वर्ष के 4,83,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह बातें गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल ने अपने चैंबर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को जिले के 1988 बूथ पर बच्चों पर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जबकि 19 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मी और अभियान से जुड़े कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे. इस बाबत शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुलायी गयी है. उक्त बैठक में डीसी प्रखंड के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश देंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग की ओर से अभियान पर नियंत्रण रखने के लिए छह टीमों का गठन भी किया गया है. उक्त टीम प्रखंडों में जाकर पल्स पोलियो अभियान की देखरेख करेगी और एक-एक घंटे पर कंट्रोल रूम को प्रगति प्रतिवेदन की सूचना भी देगी. सिविल सर्जन ने कहा कि नौ प्रखंडों को वैक्सीन आवंटित कर दिया गया है. अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा पिलाने के लिए आम नागरिकों से भी अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय अधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे.
BREAKING NEWS
4.83 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो की खुराक : सीएस
चित्र परिचय : 6 – पत्रकारों से बातचीत करते सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल गिरिडीह. 18 जनवरी से पूरे देश के साथ-साथ गिरिडीह जिला में भी सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा. इस क्रम में 0-5 वर्ष के 4,83,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement