Advertisement
पारा शिक्षकों ने की आरक्षण पर चर्चा
गिरिडीह : पारा शिक्षकों व जे टेट सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने की, जबकि संचालन मनोज वर्मा ने किया. सर्वसम्मति से पारा शिक्षकों ने नियुक्ति में संवैधानिक तरीके से 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. तीन माह के लंबित मानदेय का […]
गिरिडीह : पारा शिक्षकों व जे टेट सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने की, जबकि संचालन मनोज वर्मा ने किया. सर्वसम्मति से पारा शिक्षकों ने नियुक्ति में संवैधानिक तरीके से 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.
तीन माह के लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान करने तथा प्राथमिक शिक्षकों की सभी विज्ञापित रिक्तियां भरने की मांग की. कहा : इसी मुद्दे को लेकर 17 जनवरी को डीसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि 14 जनवरी को पारा शिक्षक संघ अपना स्थापना दिवस सरिया स्टेडियम में मनायेगा. इसमें जिला के सभी पारा शिक्षक भाग लेंगे.
शिक्षक नियुक्ति से संबंधित मांगों को लेकर 20 जनवरी से रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय हुआ. जिला उपाध्यक्ष गणोश मंडल व जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सिर्फ 10 प्रतिशत रिक्तियां ही भरेंगी और 90 प्रतिशत सीट खाली ही रह जायेगी.
एक-एक अभ्यर्थी का चयन 13-13 जिलों में हो रहा है. इसके अलावा प्रतीक्षा सूची जारी करने का भी प्रावधान नहीं है. बैठक में मनोज वर्मा, नदीम अख्तर, सरयू दास, मनोज यादव, मुनचुन अंसारी, सुरेश प्रसाद, विनोद यादव, राजेंद्र वर्मा, शिवशंकर यादव, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement