Advertisement
आरक्षी से मारपीट वार्ड पार्षद गिरफ्तार
गिरिडीह : बुधवार की रात को गिरिडीह शहरी इलाके के वार्ड नंबर 13 के पार्षद शिवम श्रीवास्तव ने बक्शीडीह रोड में तैनात एक आरक्षी के साथ मारपीट कर दी है. पुलिस ने आरोपी वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बुधवार की रात में यातायात व्यवस्था के लिए बस […]
गिरिडीह : बुधवार की रात को गिरिडीह शहरी इलाके के वार्ड नंबर 13 के पार्षद शिवम श्रीवास्तव ने बक्शीडीह रोड में तैनात एक आरक्षी के साथ मारपीट कर दी है. पुलिस ने आरोपी वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात में यातायात व्यवस्था के लिए बस पड़ाव के पास जितेंद्र कुमार सिंह नामक आरक्षी की तैनाती थी. इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गयी. आरक्षी ने थाना प्रभारी केएन सिंह को घटना के बाबत खबर दी. मारपीट की जानकारी होने पर दर्जनों आरक्षी भी बस पड़ाव आ धमके.
इस दौरान थाना प्रभारी ने आरोपी वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर जवान जितेंद्र सिंह के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 6/15 भादवि की धारा 341, 323, 353, 506/34 के तहत शिवम पर प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसे जेल भेजा गया. घटना से पुलिस जवानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि पुलिस जवान के साथ मारपीट करनेवाले वार्ड पार्षद को जेल भेज दिया गया है. इधर, आरोपी वार्ड पार्षद ने खुद को बेगुनाह बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement