भाजपा में नहीं होगा झाविमो का विलय : स्वर्णकार बेंगाबाद. झाविमो की बैठक सह वनभोज रविवार को पर्यटन स्थल खंडोली में हुई. अध्यक्षता जिला महासचिव महेश राम ने की. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि न झारखंड में मोदी की कोई लहर है और न राज्य में बहुमत की सरकार बनी है. जो स्थिति चुनाव के पूर्व थी, वह अभी भी बरकरार है. कहा : अगर मोदी लहर होती तो डुमरी, धनवार आदि विस क्षेत्रों से भाजपा की हार नहीं होती. कहा कि आंधी आती है और चली जाती है और आंधी अब जा चुकी है. अब हमारी बारी है. आने वाले समय में हमारी सरकार जरूर बनेगी. जरूरत है हमंे अपनी जगह पर कायम रहने की. कहा : पार्टी सुप्रीमो को भाजपा अपने ओर खींचने के कवायद में जुटी हुई है. सम्मानजनक समझौता हुआ तो समर्थन करेगी, अन्यथा किसी कीमत पर झाविमो का विलय भाजपा में नहीं होगा. इसके लिए पार्टी सुप्रीमो को सामूहिक पत्र भी दिया गया है. वहीं झाविमो नेता नीरज चौधरी ने कहा कि राज्य में आठ विस क्षेत्रों से पार्टी ने अपनी मजबूती को कायम रखा है. पार्टी गलत नीतियों को कभी बरदाश्त नहीं करेगी. मौके पर नुनूलाल मरांडी अर्जुन मंडल, टेको रविदास, प्रकाश मंडल अजीत सिंह, बाबूचंद साव, मेहंदी साव, रेनुलाल चौरसिया , प्रवीण राम, दुलारचंद पंडित, सुबोध गुप्ता, मुन्ना सिंह, छोटेलाल दास, विनोद सिंह, बालेश्वर वर्मा, सुभाष पांडेय, चिंतामन सिंह,चंद्रदेव सिंह, उमेश मंडल, संजय चौधरी, गोलू चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झाविमो ने की चुनाव की समीक्षा बैठक
भाजपा में नहीं होगा झाविमो का विलय : स्वर्णकार बेंगाबाद. झाविमो की बैठक सह वनभोज रविवार को पर्यटन स्थल खंडोली में हुई. अध्यक्षता जिला महासचिव महेश राम ने की. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि न झारखंड में मोदी की कोई लहर है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement